संसद ने राष्ट्रीय अवसंरचना और वित्त विकास बैंक के गठन के लिए विधेयक पारित…..

नई दिल्ली – राज्यसभा ने राष्ट्रीय अवसंरचरना एवं वित्त विकास बैंक – एनबीएफआईडी की स्थापना के लिए विधेयक पारित कर दिया है। यह संस्थान देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए प्रमुख विकास वित्तीय संस्थान और विकास बैंक के रूप में कार्य करेगा।
लोकसभा ने इस विधेयक को मंगलवार को पारित कर दिया था। नया विकास वित्त संस्थान बाजार की विफलताओं को दूर करने की कोशिश करेगा जो बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के दीर्घकालिक, कम अंतर और जोखिम से पैदा होती है।
सरकार संस्था को अनुदान और अंशदान, विदेशी उधारों के लिए रियायती दरों पर गारंटी और अन्य रियायतें प्रदान करेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह 20 हजार करोड़ रुपये की पूंजी के साथ डीएफआई की स्थापना को मंजूरी दी थी।
इस विधेयक पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि विकास और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर एनबीएफआईडी का गठन किया जा रहा हैं। इसकी मदद से देश में आधारभूत ढांचे के विकास में मदद मिलेगी।