राघव चड्ढा के साथ आईपीएल मैच देखने पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, स्टेडियम में लगे ‘भाभी जिंदाबाद’ के नारे

Written by admin

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस जल्द ही आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा संग सगाई करने वाली हैं। भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में मीडिया के सामने खुलकर कुछ नहीं कहा हो, लेकिन यह कपल अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करता हुआ नजर आता है।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी की खबरों के बीच हाल ही में मोहाली के स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे। दोनों को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच साथ में एंजॉय करते हुए देखा गया। परिणीति और राघव के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों ही ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी टीम के अन्य लोगों के साथ खड़े हुए हैं। वहीं वीडियो में फैंस ‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की खबरों सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि शादी के सवाल पर परिणीति और राघव दोनों ही मीडिया के सामने गोलमोल जवाब देते नजर आते हैं। लेकिन वह इस बात से इंकार भी नहीं करते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

About the author

admin

Leave a Comment