Outrage over not getting BPL ration card,Outrage over not getting BPL ration card

रायपुर- रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक चार के अंतर्गत आने वाले मदर टेरेसा वार्ड के लगभग सैकड़ों बीपीएल राशन कार्डधारी जनता ने जोन चार का घेराव कर राशन कार्ड बार-बार नवीनीकरण फॉर्म जमा करने के बाद भी गरीब परिवार को राशन कार्ड नहीं मिलने के कारण आक्रोशित होकर आज पार्षद व जोन चार के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जन आक्रोश जताया।और 1 सप्ताह के अंदर कार्ड नहीं मिलने पर जोन 4 पर धरने में बैठने का निर्णय लिया गया।साथ ही वहां मौजूद अजय चैटर्जी (RI) को ज्ञापन सौंपा।
जिन्होंने राशन कार्ड के लिए नया फॉर्म उपलब्ध कराया और इसे भरने को कहा।वही जमा करने के 10 दिन के अंदर सभी को नए राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात कहकर आम जनता को शांत किया।
मदर टेरेसा वार्ड के जनसेवक विष्णु साहू ने नेतृत्व में यह आक्रोश ज्ञापन सौंपा जिसमें ससी सेन,सुरजा ध्रुव, अनिता कौर,किरण साहू, बबली दिवरा, अम्बिका बांग, गुंजा साहू, अज़ीज़ बानो,मेघा साहू, करिश्मा बाई, ज्योति तीलासी, मीनाक्षी बाई, उर्मिला उरकुर,पुनकी सोना, नीता ठाकुर, प्रीति साह,मीनू साहू, शीलू सोना, शांति कुलरिया, प्रमिला विश्वकर्मा, अंजनी नेताम, कोसा बाई, अन्नी देवांगन, अंजलि वर्मा एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए।
- RIP Geeta Siddharth : जानीमानी अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का निधन
- देश को तोड़ने का कर रही काम भाजपा-सीएम भूपेश बघेल
- ऐसे सिखाएं अपने बच्चों को बोलना,आजमाएं ये 4 आसान ट्रिक्स
- कपड़ों से पता चल जाता है आग लगाने वाला कौन-पीएम मोदी,जानिए ऐसा क्यों कहा…
- Jio और Airtel के सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कौन-सा है बेहतर, जानें यहां…
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है। हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है।