
दंतेवाड़ा/MyNews36 प्रतिनिधि- छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती आंध्रप्रदेश के वेंकटापुरम गांव में नक्सलियों को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।कुछ दिनों पूर्व इस इलाके में पुलिया निर्माण के काम में लगे आठ वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया था जिसकी वजह से ठेकेदार ने आगे काम करना बंद कर दिया।
काम बंद रहने की वजह से नक्सलियों के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।अपना आक्रोश ग्रामीणों ने रैली के रूप में प्रदर्शित किया।सैकड़ों ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ रैली निकाल नारे लगाते हुए चिंतुर मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीण विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द पुलिया बनवाने का अनुरोध किया।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट