ग्राम डंगनिया में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ पुरान का आयोजन…..श्री कृष्ण भक्ति के रस में डूबे ग्रामवासी

Written by admin

नवापारा राजिम – समीपस्थ ग्राम डंगनिया(चंपारण) में 21मई से 28 मई 2023 तक स्वर्गीय सुभद्रा चंद्राकर की वार्षिक श्राद्ध एवं स्वर्गीय छन्नूलाल चंद्राकर माता-पिता की आत्मा शांति हेतु संगीतमय भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन उनके पुत्र युधिष्ठिर,कुलेश्वर एवं रूपेंद्र चंद्राकर द्वारा भव्य रुप से किया जा रहा है।

इस अवसर पर संसार रूपी भवसागर पार करना है तो उसके लिए सबसे सरल उपाय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ है यह बातें कवर्धा वाले दिनेश तिवारी नवापारा द्वारा आयोजित भागवत कथा में कहीं आयोजन के चौथे दिन कृष्ण अवतार की कथावाचक द्वारा कथा कहीं गई जब कथा कहीं गई उस समय कथा स्थल कंस के कारागार के समान प्रतिक लग रहा था भागवत सुन रहे भक्तगण कृष्ण भक्ति के रस में डूबे हुए नजर आ रहे थे कृष्ण के जन्म होते ही मां देवकीऔर वासुदेव चिंतित खूब है कहीं कंस को पता चला तो फिर मेरा आठवां पुत्र भी कंस के हाथों मारा जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ कारागार की रखवाली कर रहे सिपाही अचानक मूर्छित होते चले गए और कारागार का दरवाजा खुलता गया यह चमत्कार देख मां देवकी ने वासुदेव को कहां कर यमुना पार बाबा नंद के घर घटा छाई आधी रात को पहुंचा कर आ गए कथा वाचक ने सारी बातें भक्तों के सामने रखें तो भक्त भी भाव विभोर हो गए कथा के पांचवे दिन किसने की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया जिसमें कथा स्थल को भी रंग-बिरंगे फुग्गे और तोरण से सजा दिए थे साथ ही विभिन्न खिलौनों से सुसज्जित थी कथावाचक ने जब बाल लीला का वर्णन किया तो उन्होंने बताया भगवान श्री कृष्ण अपने बाल काल में ही माखन की चोरी के साथ अनेक प्रकार के राक्षसों का वादा किया तभी सारे लोगों को मालूम हो गया कि यह कोई साधारण नहीं है बल्कि यह परमपिता परमेश्वर है जो इस संसार में उद्धार के लिए आए हुए हैं इन सारी बातों को सुनकर राजा परीक्षित बने युधिष्ठिर चंद्राकर भाव विभोर हो गए।

राजिम से पत्रकार लीलाराम साहू की रिपोर्ट

About the author

admin

Leave a Comment