
राजनांदगांव MyNews36- राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी विकासखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर सुदूर वनांचल क्षेत्र के संकुल कुदुरघोड़ा अंर्तगत 12 शालाओं में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के तहत ऑनलाइन क्लास ली जा रही है। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं तक ऑनलाईन शिक्षा में माध्यम से ज्ञान का प्रकाश फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। संकुल कुदुरघोड़ा के 12 शालाओं में प्रतिदिन की ऑनलाइन क्लास का शेड्यूल बनाकर 9 प्राथमिक शाला, 2 पूर्व माध्यमिक शाला व एक हायर सेकेंडरी स्कूल में माह जुलाई में ऑनलाइन अध्यापन कराया जा रहा है। शिक्षक इन कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पालकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार व्हाट्सएप के माध्यम से गृहकार्य दिया जा रहा है ताकि बच्चे ज्यादा से ज्यादा गृहकार्य करे।
सहायक नोडल अधिकारी रुपेश तिवारी व संकुल समन्वयक तुलसी अंबादे द्वारा वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन संकुल बैठक लेकर पढ़ाई तुंहर दुआर की नवीनतम अपडेट को संकुल के शिक्षकों को दी जा रही है। जिससे वे क्षमता विकास कर बेहतर कार्य कर सके। इनके द्वारा ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जा रही है। वनांचल क्षेत्र के आदिवासी समुदाय बाहुल्य बच्चो तक इस कार्यक्रम को पहुचना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है पर यहाँ के बच्चों एवं पालकों की रुचि व इनके समर्थन को देखते हुए कार्य करने में अधिक परेशानी नहीं हो रही है। शिक्षकों की भी कोशिश है कि बच्चे इस ऑनलाइन क्लास का लाभ अधिक से अधिक ले और शासन की मंशा के अनुरूप पढ़ई तुंहर दुआर योजना के माध्यम से बच्चे घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकें।