
कोंडागाँव/MyNews36 प्रतिनिधि- दिनांक 05.06.200 दिन को हिन्दी साहित्य परिषद् कोण्डागाँव छत्तीसगढ़ एवं जनजातीय चेतना कला एवं संस्कृति और साहित्य की मासिक राष्ट्रीय पत्रिका ककसाड़ के तत्वाधान में संत कबीर दास जयंती एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।हिन्दी साहित्य परिषद् के व्हाट्सएप समूह में ऑनलाइन काव्यपाठ सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं समीक्षा आदरणीय सुरेन्द्र रावलने की ।कार्यक्रम के अंतर्गत 30 से भी अधिक रचनाकारों ने घर बैठे आडियो क्लिप और टंकित रचनाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
इस सबन्ध में जानकारी देते हुए केशकाल की संवेदनशील कवयित्री और कार्यक्रम के संचालन का दायित्व निभाने वाली रश्मि विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि-यह आयाेजन साहित्य साधकों के लिए अत्यंत सुखद और उत्साहवर्धन रहा।आज वर्तमान समय की विषम परिस्थितियों में हम सभी ने यह सफल आयोजन सहर्ष सम्पन्न करवाया।
कोण्डागाँव हिन्दी परिषद् में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन होता रहता है , किंतु अभी लॉकडाउन के चलते हमने यह आयोजन सर्वसम्मति से आनलाइन कराना निश्चित किया। कोण्डागाँव हिन्दी परिषद् के समस्त पदाधिकारियों संरक्षक डॉ. राजाराम त्रिपाठी, सुरेंद्र रावल,हेमचंद्र राठौर, हरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष एस पी विश्वकर्मा,यशवंत गौतम, सचिव उमेश मंडावी, सहसचिव शिप्रा त्रिपाठी, विश्वनाथ देवांगन ,मधु तिवारी, कोषाध्यक्ष बृजेश तिवारी,जमील अहमद मीडिया प्रभारी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से आयोजन सफल रहा।
इस कार्यक्रम में प्राध्यापक, पत्रकार, सामाजिक चिंतक व रचनाकार सोशल मीडिया के माध्यम से उपस्थित रहें। छत्तीसगढ़ के सहभागी रचनाकार एवं साहित्य साधक जिन्होंने अपनी प्रस्तुति दी उनमें, कोण्डागाँव से उमेश कुमार मंडावी,नलिनी बाजपेयी, कांकेर सम्बलपुर, मीरा आर्ची चौहान कांकेर एस पी विश्वकर्मा, कोण्डागाँव, गजेंद्र द्विवेदी गिरीश भिलाई, कृष्णशरण पटेल जगदलपुर, गीता द्विवेदी अम्बिकापुर,शत्रुंजय तिवारी दुर्ग, चमेली कुर्रे जगदलपुर, संतोष श्रीवास्तव कांकेर, विनोद तिवारी अम्बिकापुर, अंजलि तिवारी मिश्रा जगदलपुर, गीता द्विवेदी अम्बिकापुर आशा उमेश तिवारी अम्बिकापुर, विश्वनाथ देवांगन नारायणपुर, आरती सिंह गोरखपुर, महेश राजा महासमुंद, देविका साहू बलौदाबाजार, अनिल कसेर उजाला डोंगरगांव , खेमेश्वर पुरी गोस्वामी मुंगेली, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव कांकेर, रश्मि विपिन अग्निहोत्री केशकाल, मधु तिवारी कोण्डागाँव, संतोष कुमार ‘सम’ कांकेर, सीमा रानी प्रधान महासमुंद, पूनम दुबे अम्बिकापुर, सीमा साहु दुर्ग से, दिनेश कुमार विश्वकर्मा कोण्डागाँव से।
अंत में साहित्यिक मंच के अध्यक्ष रावल जी व आयोजन की संचालिका रश्मि विपिन अग्निहोत्री के द्वारा सभी सम्मानीय रचनाकारों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने घर में एकाग्रचित होकर इस आयोजन में ऑनलाइन भाग लेकर उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत करने के लिए आभार व शुभकामनाएं प्रेषित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रावल के द्वारा इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी सम्मानित साहित्यकारों को उनके इस तरह ऑनलाइन तरीके से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।
सभी को पर्यावरण जागरूकता और संत कबीरदास जी पर सार्थक रचनाओं के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही साथ भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में फैल रहे महामारी के प्रति सजग रहने के लिए भी कहा गया।
Mynews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट