पाण्डुका परिक्षेत्र साहू संघ के पहल पर विधवा मां ने अपने बेटे के विवाह में मौर सौंपा

नवापारा – राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नये नियम के अनुसार विधवा माताओं को भी अपने पुत्र का मौर सौपने का अधिकार मिला है। किन्तु सामाजिक जागरूकता के अभियान में रुढ़ियां आज भी सामने आती है किन्तु दूरदर्शी सोच दिखाते हुए पाण्डुका परिक्षेत्र के पदाधिकारियों के पहल पर परिक्षेत्र में पहिली बार विधवा माता गीताबाई साहू द्वारा अपने पुत्र नीलेश कुमार साहू का मौर सौपने का कार्य ग्राम गाड़ाघाट में किया गया।

परिक्षेत्र अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने इस विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इस नई परम्परा से विधवा माताओं का आत्मसम्मान बढ़ेगा तथा उन्हें भी गर्वानुभूति होगी। इस अभिनव पहल में परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव विरेन्द्र साहू, संरक्षक अरुण साहू, डोमार साहू, शैलेंद्र साहू, पुनीत साहू, सालिक साहू, मनीराम साहू, टोमन साहू, श्रवन साहू, ओमप्रकाश साहू, गुलाब साहू, दुलारी साहू, ग्राम अध्यक्ष भुपेन्द्र साहू, सचिव रेवा साहू, गिरवर साहू का मुख्य रूप से मार्गदर्शन रहा तथा सबने प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंग साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, एवं कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी साहू को माताओं के सम्मान के लिए बनाये नये नियम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

राजिम से पत्रकार लीलाराम साहू की रिपोर्ट

About the author

admin

Leave a Comment