एडिट कर महिला की बनाई अश्लील फोटो, उस पर कमेंट लिखकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Written by admin

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक विवाहिता की अश्लील फोटो को वायरल किया जा रहा है। इस फोटो पर अश्लील आर्टिकल भी लिखा गया है। इसके बाद महिला थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसकी फोटो को एडिट कर ऐसा बनाया गया है। पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी धारक के खिलाफ आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय विवाहिता महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि, इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो वायरल की गई है। इसमें छेड़छाड़ करते हुए अश्लील कंटेंट लिखा गया है। साथ ही मोबाइल नंबर भी उसकी अश्लील फोटो बनाकर शेयर की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाया गया है।

About the author

admin

Leave a Comment