आधार कार्ड के साथ फोन नंबर जुड़वाने के लिए नहीं चाहिए कोई डॉक्यूमेंट, UIDAI ने बताया तरीका

यदि आप भी अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़वाने को लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब आप बिना किसी डॉक्यूमेंट अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं या फिर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। इसकी जानकारी खुद यूनिक आडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्वीट करके दी है।
UIDAI ने कहा है कि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। आप किसी भी आधार सेंटर पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं। बता दें कि आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराने के कई फायदे होते हैं।
आधार से जुड़े अधिकतर काम के लिए ओटीपी की जरूरत होती है जो कि आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है। इसके अलावा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी ओटीपी की जरूरत होती है। ऐसे में मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है।
आधार सेवा केंद्र पर किए जाने वाले काम
- नाम अपडेट
- एड्रेस अपडेट
- ई-मेल आईडी अपडेट
- जन्म तारीख अपडेट
- फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरीस आदि
बता दें कि पिछले साल ही UIDAI ने PVC कार्ड पर आधार नंबर प्रिंट कराने की सुविधा दी है। पीवीसी कार्ड पर आधार प्रिंट के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। शुल्क के तौर पर आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा |