
रायपुर- नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) रायपुर के तत्वावधान में 5 जून,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर कार्यालय समेत,गरियाबंद, बलौदाबाज़ार जिले के 20 से अधिक गाँव में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र (Nehru Yuva Kendra) के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने बताया कि-इस साल की थीम (प्रसंग) – जैव विविधता को संजोना एवं उसका अपने जीवन काल में महत्व समझना।
उन्होंने आगे बताया कि- विगत काफी समय से वातावरण, पर्यावरण, पंडितों एवं वैज्ञानिकों के लिए काफी चिंता का विषय बना रहा।परन्तु कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में कारखानों में उत्पन्न विषैली गैस, गंदे पानी एवं अन्य गतिविधियों में कमी आई है,जिससे कई सारी पर्यावरण सम्बन्धी रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्यावरण थोड़ा शुद्ध होता हुआ प्रतीत हो रहा है,इसलिए भी इस बार की थीम अलग रखी गयी है।

जिला युवा समन्वयक अर्पित तिवारी ने कहा कि-विश्व पर्यावरण दिवस के माध्यम से हमारे समाज के महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे भोजन की बर्बादी एवं नुकसान, जंगलो की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग, प्राकृतिक आपदाएं से बचाव और भविष्य में आने वाले खतरों से अपने समाज को जागरूक लकरना एवं सुरक्षित करना आवश्यक है।हमारे बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रेहगी।पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी मानव जाति का कल्याण संभव है। ऐसी स्थिति में ऊर्जावान युवाओं की भूमिका अत्यधिक बढ़ जाती है।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सितम्बर माह तक पूरे मानसून तक जारी रहेगा। कोविड-19 के चलते यह कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया एवं लोगो को कोरोना वायरस एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता राकेश गोस्वामी, लुकेश बघेल, प्रीतम निर्मलकर एवं स्वयं सेवकों का विशेष सहयोग रहा।राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा यह कार्य अपने ब्लॉक के सरपंच एवं उपसरपंच के सहयोग से पूरा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जा सकें। जिसमें दीक्षा तिवारी, अनुपमा, डालिमा शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, नरेंद्र, रवि ,विनय झा , हीरा साहू, शारदा पैंकरा, रामेश्वर, ईश्वर सम्मिलित रहे।
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें