नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात,सड़क निर्माण में लगी 6 वाहनों को किया आग के हवाले

ताराचंद जैन/सुकमा-बीती रात 11 बजे नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे नक्सलियों ने 2 जेसीबी, 1 पोकलेन और 3 टिपर को आग के हवाले कर दिया ये सभी गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी थी।जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के धानिकोरता गांव में सड़क निर्माण में लगी सभी 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।



एसपी शलभ सिन्हा ने इस नक्सली घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि वाहनों में आगजनी की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी नक्सली यहां काम कर रहे कंपनियों के बड़ी संख्या में वाहनों को आग लगाकर नुकसान पहुंचा चुके हैं।

- आधार कार्ड के साथ फोन नंबर जुड़वाने के लिए नहीं चाहिए कोई डॉक्यूमेंट, UIDAI ने बताया तरीका
- स्कूली छात्रा से दुष्कर्म मामले में विभागीय जांच का पता नहीं,जिम्मेदारों का बचाने का चल रहा खेल….
- फरवरी माह में निकलेंगी ये 12 बड़ी सरकारी नौकरियां,10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन…..
- हीरो मोटोकॉर्प लाएगी इलेक्ट्रिक कार, दुनिया में दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी निर्माता
- OnePlus के को-फाउंडर ने शुरू की नई कंपनी, नाम रखा ‘Nothing’