
बीजापुर/MyNews 36- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया है।दंपति पर 7 लाख का इनाम था।पति गोपी मोडियम और पत्नी भारती कट्टम ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
आपको बता दें की नक्सली दंपति ने एसपी कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह के समक्ष सरेंडर किया हैं। पती गोपी पर 5 लाख का इनाम था और पत्नी भारती पर 2 लाख का इनाम था।
MyNews36 संवाददाता एस डी ठाकुर की रिपोर्ट