मुझे कही भी दिव्यांग जनों की सहायता करनी पड़े उसके लिए सदैव तत्पर रहता हूँ – चंदन कश्यप

कोंडागांव/myNews36 प्रतिनिधि- विधायक चंदन कश्यप ने अपने निवास गृह ग्राम भानपुरी ( करन्दोला) में दिव्यांग व्यक्ति के पहुंचने पर उसकी समस्याओं को देखते हुए उसे आर्थिक सहायता दी । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप तथा उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के स्वेचछानुदान मद से विधायक चंदन कश्यप ने दिव्यांग महेश यादव निवासी अलनार को आर्थिक सहायता के रूप में 10000 की राशि प्रदान कर किया।
विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि वे दिव्यांग जनों की किसी भी प्रकार की समस्या का अपने स्तर तथा राज्य सरकार से समाधान कराने की कोशिश करेंगे। विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि वे हर समय दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध है।मुझे कही भी दिव्यांग जनों की सहायता करनी पड़े उसके लिए सदैव तत्पर रहता हूँ।
इस अवसर पर दिव्यांग युवक महेश दास ने मुख्यमंत्री ,आबकारी मंत्री एवं विधायक चंदन कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में जब सभी चीज बंद है और रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है ऐसे समय में यह राशि मेरे और मेरे परिवार के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
Mynews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
ये खबर भी पढ़ें