
मुंगेली- जिले के मुंगेली नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में निवासरत नजूल पट्टा धारकों तथा अतिक्रमित भूमि को जानकारी दिए जाने हेतु मुंगेली के वार्ड क्रमांक- 8 शिवाजी वार्ड एवं वार्ड क्रमांक – 12 ठक्करबापा वार्ड में 20 जुलाई को होने वाली शिविर अब 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। वार्ड एवं शिविर स्थल यथावत रहेगा। ज्ञातव्य है कि 20 जुलाई को को हरेली त्यौहार (सार्वजनिक अवकाश) होने के कारण स्थगित की गई है।