illicit relationship with landlady,illicit relationship with landlady

रायपुर-राजधानी में अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या करने वाले सीआरपीएफ (CRPF) के जवान को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।घटना एक साल पहले 29 जुलाई 2018 में मोवा इलाके में हुई थी।बताया जा रहा है कि आरोपी पंकज सिंह ने अपने मकान मालकिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।हत्या की वजह महिला के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है।इस अवैध संबंध के चलते पंकज सिंह के शादीशुदा जिंदगी में कलह हो रहा था जिसके कारण आरोपी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिला न्यायालय ने इस मामले में आरोपी पंकज सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
अपनी ही मकान मालकिन से था अवैध संबंध
तकरीबन एक साल पहले मोवा इलाके में हुई महिला की हत्या के मामले में कोर्ट ने सीआरपीएफ जवान को सजा सुना दी है।मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का हेड कांस्टेबल सुनील कुमार मोवा इलाके में कविता नाम की महिला के घर किराए से रहता था।इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया।
शादीशुदा था जवान
बताया जा रहा है कि महिला पंकज के घर खाना बनाने आती थी।इसी दौरान दोनों में संबंध बना।इस वजह से पंकज का रिश्ता अपनी पत्नी से तनावपूर्ण रहने लगा।पंकज और कविता में भी आए दिन झगड़े होते थे।तब एक दिन विवाद के बाद गुस्से में आकर पंकज ने कविता पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला दी।गोली लगने से कविता की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आस-पास के लोग और कविता के पति के बयान के आधार पर पंकज को गिरफ्तार किया था।अब उसे कोर्ट ने हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुना दी है।
- RIP Geeta Siddharth : जानीमानी अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का निधन
- देश को तोड़ने का कर रही काम भाजपा-सीएम भूपेश बघेल
- ऐसे सिखाएं अपने बच्चों को बोलना,आजमाएं ये 4 आसान ट्रिक्स
- कपड़ों से पता चल जाता है आग लगाने वाला कौन-पीएम मोदी,जानिए ऐसा क्यों कहा…
- Jio और Airtel के सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कौन-सा है बेहतर, जानें यहां…
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है।