
दंतेवाड़ा/MyNews36 प्रतिनिधि- CRPF 195 गुडरा के जवानों ने छोटे गुडरा पटेल पारा से गश्त के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली का नाम टिंगू भीमा मंडावी है।
नक्सली को कुआकोंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।नक्सली पर छोटे गुडरा के सरपंच लखमू मंडावी की हत्या का आरोप है।
MyNews36 प्रतिनिधि- एस.डी.ठाकुर