
रायपुर MyNews36 – कोरोना के संकट के बीच उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराने के निर्णय के बाद घरों से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले तथा अन्य सभी हजारों छात्रों की समस्याओं से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराने के लिए सोशलमीडिया पर विश्विद्यालय के ही एक छात्र गुलाब सिंह वर्मा और उनकी टीम के द्वारा- “परीक्षा हमारा कर्तव्य ,लेकिन सुरक्षा और सुविधा हमारा अधिकार ” नामक कैम्पेन चलाया जा रहा है।
जिसे 24 घंटे के भीतर हजारों छात्रों का समर्थन प्राप्त हो चुका है।साइंस कॉलेज रायपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ,चर्चित और लोकप्रिय छात्र नेता पूर्णानंद साहू ने खुद से आगे बढ़कर अपना समर्थन प्रदान किया है तथा अपनी ओर से हर सम्भव सहायता करने की बात कही है,वही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ,रायपुर के वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पकान्त साहू ने पहले ही इस अभियान का समर्थन करते हुए छात्रों की इन समस्याओं को परीक्षा से संबंधित नीतियों पर चर्चा के लिए आयोजित विश्वविद्यालय की बैठक में पहुचाने की बात कही है।साथ ही सभी ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर जुड़ने और वोट करने की अपील की,जिससे इस अभियान को और प्रभावशाली बनाया जा सके। समर्थन के लिए लिंक- http://chng.it/hPy4cNfhD4