
रायपुर MyNews36- कोरोनाकाल में पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है ।अजय यादव बने रायपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। आरिफ हुसैन डीआईजी, EOW, ACB, प्रशांत ठाकुर दुर्ग एसपी, की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं इंदिरा कल्याण एलेसेला, एसपी, बलौदाबाजार भाटापारा, दी गई है। टीआर कोशिमा, एसपी सरगुजा, बनाए गए हैं। रामकृष्ण साहू, एसपी बलरामपुर को जिम्मेदारी दी गई है।