रायपुर MyNews36- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण दिनों दिन तेजी से पाँव पसार रहा है।जिसके रोकथाम हेतु रायपुर नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जोन 7 कमिश्नरी ने सक्रियता दिखाई है।
जोन 07 के कमिश्नर विनोद पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश विभाग ने स्वच्छता निरीक्षक डी. एस. राजपूत के नेतृत्व में नो मास्क,सामाजिक दूरी और व्यर्थ थूकने को लेकर बने कानून का उल्लंघन करने वाले 1909 नागरिकों के ऊपर 217070 रु रु की चालानी कार्यवाही की गई।चालानी कार्यवाही में पुलिस विभाग एवं स्वच्छता दीदियों का भी विशेष योगदान रहा।
गौरतलब है कि रायपुर में कोरोना का पहला मरीज जोन 7 कमिश्नरी में मिला था,तब से जोन 7 का स्वास्थ्य अमला नो मास्क और स्वच्छता को लेके सक्रिय है।