
रायपुर/MyNews36 –देश सहित विभिन्न राज्यों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं,दिनों दिन कोरोना वायरस भयावह रूप लेती जा रही है।पूरे विश्व मे भारत देश कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है।
इससे चिंतित साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने केंद्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार से 20 दिन की पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि- प्रवासी मजदूर लगभग अपने-अपने गृह राज्य को पहुंच चुके हैं,प्रवासी मजदूरों के पहुंचने, दुकानें एवं अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को खुलने से भीड़ के बढ़ने एवं सोशलडिस्टेंस का पालन नहीं करने से लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है,शहर से ज्यादा गांव में कोरोना का पैर पसारना काफी चिंतनीय है,समय रहते पूर्ण लॉकडाउन नहीं किया गया तो आने वाला समय बहुत ही विस्फोटक एवं नियंत्रण से बाहर हो सकता है,इसलिए एहतियात के तौर पर मेडिकल ,पेट्रोल पंप, राशन एवं सब्जी दुकाने सहित कुछ को शर्त के साथ छोड़कर कम से कम बीस दिन का एक बार पुनः पूर्ण लॉकडाउन किया जाए।