
दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- नोवेल कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है इस बीमारी से लाखों व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं व लाखों की मृत्यु भी हुई है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य शासित प्रदेश प्रभावित हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है और दिन बर दिन पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ती चली जा रही है। इसी प्रकार दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में भी नगर पालिका बचेली, किरंदुल, दंतेवाड़ा एवं नगर पंचायत क्षेत्र गीदम बारसूर में प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं। अब तक 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में की गई है और यह संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। इस वायरस व संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार कोरोना वायरस पाए जाने वाले क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ शासन ने जिलों में लॉकडाउन का निर्णय पूर्णता कलेक्टरों पर छोड़ा है, जिसके बाद हर जिले में कलेक्टर संक्रमण के अनुसार नियमों का गठन कर रहे हैं। अब दंतेवाड़ा में भी कलेक्टर द्वारा जनता के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
पढ़िये गाइडलाइन
MyNews36 प्रतिनिधि एस. डी. ठाकुर की रिपोर्ट