कोरोना की गलत रिपोर्ट देने वाले डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्यमंत्री को लिखा पत्र- नरेंद्र भवानी

जगदलपुर MyNews36 प्रतिनिधि- बस्तर जगदलपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थय मंत्री को पत्र लिख डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के एच.ओ.डी.डिपार्टमेंट के चीफ़ व वायोरोलॉजी लैब के सम्बंधित कर्मचारियों के बार बार लापरवाही करने से बस्तरवासियों को होने वाले खतरे के बारे में अवगत कराया है और दोषियों पे जल्द से जल्द कार्यवाही कर जवाबदार कर्मचारी नियुक्त करने का निवेदन किया है। भवानी ने पत्र लिख तथ्यों के साथ डाक विभाग जाकर पत्र पोस्ट किये हैं
पत्र का मजनून कुछ इस प्रकार से है:


माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और स्वास्थय मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव जी को प्रणाम महोदय आपसे निवेदन है कि यह पत्र देख किसी भी प्रकार से यह मत सोचियेगा की यह राजनीति का एक हिस्सा है यह पत्र उस डर से लिखा गया है जिसके कारण आज पूरा विश्व महामारी से गुजर रहा है और धीरे धीरे ऐसी ही परिस्थिति राज्य के साथ साथ अब बस्तर मे भी अपना पैर पसार चुकी है और इस समय मे कोरोना वारियर्स बोल अपने आप को जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के एच. ओ. डी. हेड एवं वायरोलॉजी लैब के गैर जिम्मेदाराना पदस्थ कर्मचारी बार बार कोरोना टेस्ट रिपोर्ट कीगलत गलत जानकारी देकर बस्तर वासियो की जान को खतरे मे डालने का प्रयास कर रहे है जो बिलकुल भी बर्दास्त करने जैसा कृत्य नहीं है ! एक तो सदियों से यहाँ के इलाज के हालत व लापरवाही का सिलसिला से पूरा संभाग परिचित है इलाज के नाम पर सिर्फ और सिर्फ रिफर सेंटर ही मात्र है और उसके बाद ऐसे जिम्मेदारी वाले काम को इतनी लापरवाही से कर लोगो की जान को खतरे मे डालना कतई बर्दास्त करने जैसा काम नहीं है !
बताते चलें की mynews36 ने कल 28 जुलाई को ही इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
आखिर कब तक जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब हेड एवं एच. ओ. डी. हेड की लापरवाही बर्दास्त करें बस्तर की जनता !

आगे उन्होंने लिखा कि महोदय जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के हेड डॉक्टर मजूमदार एवं प्रोफ़ेसर डॉ.शाइना हसन एवं कर्मचारियों की लापरवाही और कितना बर्दास्त करें बस्तर की जनता ! गलती एक बार हुई हो तो समझ मे आये किन्तु बार बार आम जन मानस की जान को खतरे मे डालना कहा तक सही है इसका जवाब यहाँ देने वाला कोई नहीं है महोदय क्योंकि सबकुछ ये ही लोग है पूरा सिस्टम ही खुद स्वयं ये लोग है ! जबकि पूर्व मे हुई गलतियों के कारण पहले से ही मेडिकल कॉलेज के एच.ओ.डी. को अच्छे से काम करने का नोटिस जारी हुवा था बावजूद वो नोटिस किसी काम का ना रहा महज एक फोर्मिलटी ही रही !
बस्तर जगदलपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी निवेदन करती है की बस्तर के लोगो की जान का खतरा और ना बढ़ाते हुए लैब के सम्बंधित जिम्मेदार कर्मचारियों को बदल कर जवाबदार कर्मचारी नियुक्त कर लापरवाह तरीके से काम करने वालों को सबक देने का भी मिशाल पेश करें एवं यह सारी विषयो पर बस्तर जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी राज्य के सवेदनशील मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थय मंत्री जी से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हेतु मांग करती है।

MyNews36 प्रतिनिधि एस. डी. ठाकुर की रिपोर्ट
⏩⏩ आखिर कब तक जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब हेड एवं एच. ओ. डी. की लापरवाही बर्दाश्त करे बस्तर की जनता – नरेन्द्र भवानी

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇