
दंतेवाड़ा/MyNews36 प्रतिनिधि- जगत पुजारी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा को नक्सली गतिविधि में संलिप्त होना बताकर बारसूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके तारतम्य में मेरे द्वारा प्रदेश कार्यालय भाजपा रायपुर को पत्र के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है। इसके पश्चात कार्यालय भाजपा रायपुर द्वारा उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
जगत पुजारी को नक्सली गतिविधियों में संलिप्त होना बताकर गिरफ्तार किया गया है, जो कि जांच का विषय है।अतः हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट