
दंतेवाड़ा/Mynews36 प्रतिनिधि- 108 संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था जे.ए. ई.एस द्वारा आज जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में मरीजों को फल वितरित किया गया।वही, संस्था द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चलते अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो गई है। अतः हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस महामारी से जंग जीतने के लिए एक -दूसरे की मदद करें। इस क्रम में आज संस्था द्वारा फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर 108 के टीम लीडर अशोक कुमार सिंह, प्रियंका साहू, प्रतिमा यादव, प्रवीण कुमार, शिवेंद्र यादव, मैथ्यू, सुरेंद्र ठाकुर, सूरज साखिया, खूबलाल कुम्भकार, फनेश्वर कटिंगल और हॉस्पिटल स्टाफ की मौजूदगी रही।
Mynews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट