“एक रक्षासूत्र मास्क का” से प्रेरित होकर युवाओं ने 6000 मास्क सौंपे

रायगढ़-रक्षाबंधन पर लोगों को घर में रहकर त्योहार मनाने अपील की जा रही है।कोविड-19 की सुरक्षा के मद्देनजर मास्क सौंपा है। ताकि पुलिस जवान व सड़क पर बिना मास्क के घूमते दिखने पर इसे नागरिकों को दिया जा सके। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते रायगढ़ पुलिस के महाअभियान “एक रक्षासूत्र मास्क का” से प्रेरित होकर,युवा कांग्रेस के मनीष देवांगन के सहयोग से अनुज बानी एवं अजित सिंह राज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह जी के समक्ष 2000 मास्क, आदरणीय विधायक जी श्री प्रकाश नायक जी के समक्ष 2000 मास्क एवं चक्रधर नगर थाना प्रभारी श्री विवेक पाटले जी को 2000 फेस मास्क सौपा गया।
- आधार कार्ड के साथ फोन नंबर जुड़वाने के लिए नहीं चाहिए कोई डॉक्यूमेंट, UIDAI ने बताया तरीका
- स्कूली छात्रा से दुष्कर्म मामले में विभागीय जांच का पता नहीं,जिम्मेदारों का बचाने का चल रहा खेल….
- फरवरी माह में निकलेंगी ये 12 बड़ी सरकारी नौकरियां,10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन…..
- हीरो मोटोकॉर्प लाएगी इलेक्ट्रिक कार, दुनिया में दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी निर्माता
- OnePlus के को-फाउंडर ने शुरू की नई कंपनी, नाम रखा ‘Nothing’