कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त निगरानी और एहतियात बरतने के दिए निर्देश

नई दिल्ली- ब्रिटेन में सामने आए नए कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में जारी किए दिशा-निर्देशों को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसके तहत गृह मंत्रालय ने कोरोना का खतरा और ना बढ़े इसलिए सख्त निगरानी और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि कंटेंमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन किया जाना जारी रहेगा। कंटेंमेंट जोन में पहले से निर्धारित किए गए रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए शारिरीक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
गृह मंत्रालय ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के सक्रिय और नए मामलों में देश में लगातार गिरावट देखी गई है। परंतु विश्व स्तर पर मामलों में उछाल को ध्यान में रखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। खासतौर पर ब्रिटेन में नया कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।