
IGNOU TEE : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है।बता दें कि अब टर्म-एंड परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।आधिकारिक सूचना इग्नू की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है। इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in है।मास्टर डिग्री / स्नातक डिग्री प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू (Indira Gandhi National Open University – IGNOU) टीईई जून 2020 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
बता दें कि अब जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 है।टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार असाइनमेंट और परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।उनके पास अब एक और मौका है।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in है। बता दें कि इग्नू टीईई जून 2020 की परीक्षा की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं। हर साल परीक्षा जून में आयोजित की जाती है।
लेकिन इस वर्ष कोरोना संकट के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।बता दें कि इग्नू टीईई जून 2020 की परीक्षाओं में 7.5 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है।अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं ।