IGNOU Admission 2020: इच्छुक छात्र 31 जूलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

IGNOU Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2020 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी है।इग्नू प्रशासन ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) से स्नातक, स्नातकोत्तर, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले (IGNOU Admission 2020) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक छात्र 31 जूलाई तक इग्नू के एडमिशन पोर्टल https:// ignouadmission.samarth.edu.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू प्रशासन के मुताबिक, मॉस्टर में एमसीए, काउंसलिंग एंड फैमिली थैरेपी, एमए ट्रांसलेशन स्ट्डीज, एडल्ट एजुकेशन, वूमन एंड डेवलेपमेंट स्टडीज, मास्टर इन सोशल वर्क काउंसलिंग, एमएससी में डायबिटीक एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट और काउंसलिंग एंड फैमिली थैरेपी प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
वहीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्मेटिक्स, बॉटनी व जियोलाजी में बीएससी, बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज, बीकॉम, बीसीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ प्रीपैटरी प्रोग्राम आदि में छात्र दाखिला ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। वहीं स्टूडेंट सर्विस सेंटर ssc@ignou.ac.in पर ईमेल 011-29572513 व 29572514 पर फोन कर मदद भी मांग सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
वहीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्मेटिक्स, बॉटनी व जियोलाजी में बीएससी, बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज, बीकॉम, बीसीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ प्रीपैटरी प्रोग्राम आदि में छात्र दाखिला ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। वहीं स्टूडेंट सर्विस सेंटर ssc@ignou.ac.in पर ईमेल 011-29572513 व 29572514 पर फोन कर मदद भी मांग सकते हैं।वहीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्मेटिक्स, बॉटनी व जियोलाजी में बीएससी, बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज, बीकॉम, बीसीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ प्रीपैटरी प्रोग्राम आदि में छात्र दाखिला ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। वहीं स्टूडेंट सर्विस सेंटर ssc@ignou.ac.in पर ईमेल 011-29572513 व 29572514 पर फोन कर मदद भी मांग सकते हैं।