
IBPS RRB Recruitment 2020 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS- Indian Institute of Banking Personnel) ने ग्रुप “A” ऑफिसर्स (स्केल- I, II & III) और ग्रुप “B” ऑफिस असिस्टेंट के लगभग 9,600 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन निकले थे। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2020 है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। इस भर्ती के माध्यम से देश के 43 बैंको में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे इन पदों के लिए आज ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़े।
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल I, II , III
ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)
पदों की संख्या : लगभग 9600 से ज्यादा पद
शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होना चाहिए। अन्य डिग्री व डिप्लोमा के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभ तिथि : 01 जुलाई, 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2020
आयु सीमा :
कार्यालय सहायक – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष
अधिकारी स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) – न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष
अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) – न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष।
अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष।
आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए गए ही स्वीकार किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया: IBPS RRB अधिकारी चयन (स्केल 1, 2, 3) – प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार।IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट – प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।