
कोंडागाँव MyNews36 प्रतिनिधि- जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने आजतक कि- एंकर स्वेता सिंग द्वारा सेना का अपमान करने के विरोध आज स्थानीय बस स्टैंड में स्वेता सिंग का पुतला दहन किया।कांग्रेस भवन से बस स्टैंड पहुच कांग्रेसियों ने स्वेता सिंग के पुतले को जूतों का हार पहना उसके प्रतीकात्मक पुतले के चेहरे पे कालिख पोत उसका पुतला दहन किया।इस दौरान उपस्थित कांग्रेस जन सेना का ये अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान हिंदुस्तान की सेना जिंदाबाद के नारे लगाते रहे विदित हो ये वही स्वेता सिंग है जो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते नही थकती और आज भारत चीन सिमा में हुए विवाद में हमारे देश के 20 जवान शहीद हो उसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रही है जो किसी भी प्रकार से क्षम्य नही है।
आज पूरा देश हमारे जवानो की शहादत से दुखी है और ऐसे में एक प्रतिष्ठित चैनल के एकर द्वारा इस प्रकार से बयान देना ना केवल शहीदों का बल्कि सारी सेना और देश का अपमान है।आज यदि हम अपने घरों में सुरक्षित है तो हमारे सेना के जवानों की बदौलत और इस प्रकार से स्वेता सींग द्वारा सेना के पराक्रम पे सवाल उठाना देशद्रोह ही कहलायेगा।जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव स्वेता सिंग के इस गैर जिम्मेदाराना बयान की कड़ी भर्त्सना करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि-उसके ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष झुमुक दीवान,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम,विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,उपाध्यक्ष दलसाय मरकाम,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो,जितेंद्र दुबे,सुब्रत राय, पूर्व पार्षद गुनमति नायक,गीता गुप्ता,राजीव गांधी ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल,युवा कांग्रेस जिला महासचिव अंकेश जैन विधानसभा अध्यक्ष नन्दू दीवान,शहर महिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन,युवा कांग्रेस विधानसभा संयोजक प्रवीण मिश्रा,सुकुमार शाहा,मंछ राम भारती,लखमू कोर्राम,सुनील रैकवार,एम ड़ी बघेल,रितेश गोयल,बब्बू दहिया,पारस गोस्वामी,कल्पेश दीवान,कार्तिक पोयाम,राजकिशोर राठौर,लखीराम कोर्राम,प्रदीप बाबू आदि उपस्थित रहे
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट