
बीजापुर/MyNews36 प्रतिनिधि- तेलांगाना के करीमनगर से ओड़िसा के लिए लौटते वक्त सुबह 4 बजे मोदकपाल के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार तेलंगाना से उड़ीसा के लिए जा रही थी जिसमें 3 लोग सवार थे। रफ्तार तेज होने की वजह से करीब सुबह 4:00 बजे के आसपास कार मोदक पाल के पास सीधे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार मोहम्मद शरीफ की मौके पर ही मौत हो गई। वही, रामचंद्रम और अब्दुल आसिफ बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल लाया गया है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
MyNews36 प्रतिनिधि-एस.डी. ठाकुर की रिपोर्ट