
कोंडागाँव MyNews36 प्रतिनिधि- जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील पारा की छात्रा हेमलता सेठिया ने 10वीं बोर्ड परीक्षा मे 91% अंक अर्जित कर कक्षा मे प्रथम स्थान तथा पुरे जिला के टॉप 10 मे अपना स्थान सुनिश्चित कर सिर्फ संस्था को ही नही बल्कि पुरे जिले को गौरवान्वित किया। कोंडागांव के कोपाबेड़ा पारा मे निवासरत इस छात्रा ने सभी विषयों मे डिस्टिंक्शन प्राप्त कर क्षेत्र मे विद्यालय का नाम रोशन किया।
हेमलता के पिता शंभुनाथ सेठिया इस दुनिया मे नही है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माँ सुमन एवं अपने विषय शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया। संस्था की प्राचार्या ऐ केरकेट्टा, पी एस डेनियल, नरेंद्र मरकाम, एस बारा, त्रिवेणी बोस, चमन कुमार प्रजापति एवं शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए हेमलता के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
Mynews36 प्रतिनिधी राजीव गुप्ता की रिपोर्ट