
रायपुर MyNews36- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है,पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार ज़्यादा विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।इस अवसर पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के युवा कार्यकारी अध्यक्ष-संदीप साहू ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी,वही अनुत्तीर्ण छात्रों को निराश न होते हुए आगे कड़ी मेहनत करने की समझाइश दी।
बता दे कि सौरभ साहू,भिलाई ने कक्षा बारहवीं में 96.20% लाकर टॉप टेन में स्थान हासिल कर साहू समाज को गौरवान्वित किया है,वही कक्षा दसवीं में वरुण साहू,बेमेतरा व ईशा साहू जांजगीर के विद्यार्थी ने 98% लाकर सातवां पायदान हासिल किया है।इसके अलावा पूनम साहू बेमेतरा ने 97.67% अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाए है।जिसको लेकर समाज में खुशी का माहौल है।इस अवसर पर संदीप साहू ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए,उज्जवल भविष्य की कामना की।