पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के निवास में भव्य गायत्री यज्ञ का हुआ आयोजन

Written by admin


राजिम – अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुरू होकर 3 दिन अर्थात 5 ,6 ,7 मई तक जारी रहा,
आज रविवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू अपने निवास राजिम में वृहद एवं भव्य रुप से गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें परिवार सहित आसपास के भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए, ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम विगत 7 वर्षों से आयोजित हो रहा है गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अधिकांश देशों में यह यज्ञ कार्यक्रमचल रहा है गायत्री परिवार का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ विगत वर्षों में बुद्ध पूर्णिमा का दिवस यज्ञ दिवस के रूप में घोषित किया जाएगा विश्व शांति तथा राष्ट्र के कुंडली को जगाने के लिए यह आयोजन संपूर्ण विश्व में आयोजित है

टीकमराम साहू जिला समन्वयक जिला गरियाबंद ने बताया कि इस कड़ी में गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के द्वारा सभी 6 ब्लॉकों में आयोजन गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा संपन्न कराए जा रहे हैं गायत्री परिवार के कार्यकर्ता विगत 1 सप्ताह से घर घर जाकर व्यक्ति से संपर्क एवं सरपंचों से मिलकर के मुनादी कराकर के सामूहिक रूप से कराया गया, जो यज्ञ नहीं करा सकते उनके लिए मोबाइल पंडित एवं संक्षिप्त यज्ञ विधान के अनुसार बताया गया है तथा जहां पर यज्ञ की नहीं हो पा रहा है वहां आम जनता से निवेदन कर गोबर के कंडे को वेदीय में प्रज्वलित कर अग्निहोत्र करने हेतु अर्थात छत्तीसगढ़ी में जिसे हुम देना कहते हैं इस पद्धति से यह कार्य चला।

उक्त यज्ञ में गायत्री के 24 आहुतियां ,महामृत्युंजय की 5आहुति एवं गांव के शीतला, दुर्गा ,मौली, हनुमान ,जी भगवान राम, सीता ,कृष्ण ,राधा बाई, के अलावा अपने घरों के इष्ट देव को आहुति समर्पित करके विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया गया आने वाले कुछ वर्षों में इसका दिव्या आलौकिक परिणाम मिलेगा गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक में चरण यादव के मार्गदर्शन एवं कंडेकेला ब्लॉक में उमाशंकर हंसराज, डोमार सिंहा,केनूराम यादव, दाऊ राम यादव,मैनपुर में सविता,नंद साहू एवं बृजलाल ध्रुव गरियाबंद ब्लॉक में पतराम निषाद, ब्लॉक समन्वयक रोमन चंद्राकर, संगठन प्रमुख एवं छुरा ब्लॉक में अशोक मिश्रा के मार्गदर्शन में संपूर्ण ब्लॉक के कार्यकर्ता गण एवं फिंगेश्वर ब्लॉक हेमलाल,परमानंद के मार्गदर्शन में तथा राजिम में टीकम सेन सहित गरियाबंद जिले के संपूर्ण 39 इकाई में यह कार्यक्रम दिव्य वातावरण में संपन्न हुआ।

राजिम से पत्रकार लीलाराम साहू की रिपोर्ट

About the author

admin

Leave a Comment