
नई दिल्ली- कोरोना वायरस का खतरा अभी भी देश पर मंडरा रहा है।इसी के चलते केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के कार्यालय आने के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए।सरकारी कार्यालयों में कोरोना पॉज़िटिव मामले लगातार बढ़ने के बाद ये कदम उठाया गया है। सरकार के नए दिशा-निर्देश में अब केवल उन कर्मचारियों को कार्यालय आने को कहा जिन्हें कोई लक्षण नहीं है।
आइये आपको बताते हैं नए नियमों के बारे में…
- अगर सर्दी/खांसी या बुखार है तो घर पर ही रहने को कहा गया है।
- कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी घर से ही काम करेंगे,जब तक कंटेनमेंट ज़ोन नहीं हट जाता तब तब घर पर ही रहेंगे।
- एक दिन में 20 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इसके लिए रोस्टर बनाया जाएगा। बाकी घर से काम करते रहेंगे।
- अगर एक केबिन में दो अधिकारी हैं तो वे एक दिन छोड़ कर आएंगे।
- पूरे समय मास्क लगाना होगा।जो नहीं लगाएंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
- सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें।
- अधिकारी अपने कंप्यूटर आदि की खुद ही सफाई करेंगे।
- जहां तक संभव हो आमने-सामने की बैठक से बचा जाए।