
दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- छत्तीसगढ़ राज्य में गो-पालन को आर्थिक रूप से लाभदायी बनाने गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज हरेली पर्व पर पूरे छत्तीसगढ़ में की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कटेकल्याण के ग्राम पंचायत गाटम पहुँच इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया। बरसते पानी के बीच सर्वप्रथम जिपं अध्यक्ष ने गौ माता की पूजा कर मंगली से 2 रुपये किलो में गोबर खरीद कार्यक्रम की शुरुआत की।
तुलिका कर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य के पशुपालकों के आर्थिक हितों के संरक्षण की एक अभिनव योजना साबित होगी।यह योजना राज्य में अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी और इसके दूरगामी परिणाम होंगे।इसके माध्यम से गांवों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते डेढ़ सालों में छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने चारों चिन्हारियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौध रोपण भी किया।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट