बंगाल की लड़कियां और बिहार में ‘गुलछर्रे’! पटना में बड़े रैकेट का भंडाफोड़, इवेंट के नाम पर ‘गंदा धंधा’

Written by admin

पटना – पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पटना के शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने राजा बाजार इलाके में बेली रोड फ्लाईओवर के पाया नंबर 73 के पास स्थित एक होटल में छापेमारी कर इस मामले का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस होटल में पहुंची तब वहां 2 कमरों में चार युवतियों को बंद देखा।पुलिस ने जब युवतियों से पूछताछ शुरू की तब उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि इवेंट कराने के नाम पर उन्हें पटना बुलाया गया है। कमरे में मिले आपत्तिजनक सामान के बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस ने होटल के रजिस्टर में इस बात की जानकारी हासिल की कि कौन से लोग होटल पहुंचे हैं और उनके आने का मकसद क्या था? फिलहाल सभी युवतियों को थाने लाया गया है जहां पुलिस ने पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि युवतियों को जिन लोगों ने पटना बुलाया है उनका रैकेट चलाने वाले लोगों से पुराना संबंध है। सोमवार की देर रात को इस मामले की छानबीन में जुटी रही है।

हैरानी की बात है कि राजधानी पटना के होटल रैकेट के अंडे बनते जा रहे हैं. हाल के महीनों में पुलिस ने जब-जब रैकेट का भंडाफोड़ किया है तब तब युवतियां या तो होटलों में पकड़ी जा रहीं हैं या तो बिहार के कई इलाकों में अपार्टमेंट के फ्लैट से देखना होगा शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में पकड़ी गई पश्चिम बंगाल के जिस रैकेट का खुलासा हुआ है उसके सभी सदस्यों को पुलिस पकड़ पाती है.

About the author

admin

Leave a Comment