
गीदम MyNews36 प्रतिनिधि- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम में जिले की मेरिट लिस्ट में नगर की बेटियों ने अपना दबदबा बनाये रखा। जिले की मेरिट में प्रथम व तृतीय स्थान में रहने वाली इन दोनों छात्राओ को दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी व शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम की छात्राये आकृति देवांगन ने 92.2 प्रतिशत व दीक्षा सुराना ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश जिले की मेरिट में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। नगर की बेटियों की इस सफलता पर दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है। और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन होनहार छात्रोंओ की आगे की पढ़ाई के लिये शासन से हर आवश्यक मदद दिलाने का प्रयास करेंगी। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता राकेश मिश्रा ने भी बच्चों की बधाई देते हुये बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल सुराना, नगर पंचायत गीदम के एल्डरमैन जवाहरलाल सुराना,रजत दहिया, आशिफ रजा, राबर्ट साइमन,एबीओ गीदम भवानी पुनेम, बीआरसी अनिल शर्मा, विद्यालय के शिक्षक राकेश मिश्रा उपस्थित रहे।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट