आमंत्रण पैलेस में गौ रक्षा समिति की हुई संगोष्ठी

Written by admin

राजिम : पिछले दिनों आमंत्रण पैलेस राजिम में गौ रक्षा समिति की संगोष्ठी सम्पन्न हुआ,गौ सेवा गतिविधि जिला गरियाबंद के संयोजक ईश्वरी साहू ने पूरे 5 विकास खंड में गौ सेवा गतिविधि का संयोजक चुना गया एवं जिला कार्यकारिणी का चयन हुआ,संगोष्ठी कार्यक्रम में गौ माता पर काफी चिंतन विचार-विमर्श हुआ।

ईश्ववरी साहू ने कहा कि आज गौ माता की घटती संख्या चिंतन मंथन हुआ उन्होंने कहा गौ माता की हम सबके जीवन में बहुत ही महत्व है, गावो विश्वस्य मातरा, गाय को सारे विश्व की माता कहा गया है उनके दूध दही घी गोबर गोमूत्र सभी चीजें जीवन में उपयोगी है। उनके बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इस धरती पर जब जब भगवान का अवतार हुआ है। संतों और गायों की सेवा एवं असुरों के नाश के लिए हुआ है गाय की बिना हमारा जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है। हम सब गाय पालन गौशाला हमारे घर में हो।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक रूपेंद्र साहू, भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री भुनेश्वर साहू, पंडित अर्जुन तिवारी, डॉ.रामकुमार साहू, विभाग संयोजक दुलार सिन्हा, जिला संयोजक ईश्वरी साहू, खिलेंद्र साहू, ओम प्रकाश साहू, प्रेम साहू, बाला राम साहू, जागेश्वर साहू ,नरोत्तम साहू, मोहन बघेल, सोहन साहू, नरेश यादव, परमेश्वर गुरुजी, तेजेश पुष्पाकर, भुवन साहू, मोहित कुमार, भोले साहू, रामकुमार साहू, तरुण साहू एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

राजिम से पत्रकार लीलाराम साहू की रिपोर्ट

About the author

admin

Leave a Comment