
बलौदाबाजार-बलौदाबाजार जिला पुलिस ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रूपयों की ठगी करने वाले एक (Fraud arrested) गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंद्रशेखर पांडेय, नवीन तिवारी एवं कपिलेश्वर पुरी शामिल है।
इनमें चंद्रशेखर इस गिरोह का सरगना है जो कोरबा का रहने वाला है, वहीं अन्य दोनों आरोपी बिलासपुर के रहने वाले है। पुलिस ने पहले चंद्रशेखर को गिरफ्तार (Fraud arrested) किया फिर उसकी निशानदेही पर उसके साथियों तक पहुंची। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह के रूप में काम करते थे और ग्रामीण परिवेश के युवकों को अपना शिकार बनाते हुए मंत्रालय में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों रूपये वसूल कर धोखा दिया करते थे।
आरोपी खुद को बड़े नेताओं और अफसरों का करीबी भी बताया करते थे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 50 हजार रूपये, लेपटाप व मोबाईल जब्त किया है। आरोपियों ने अब तक कितने बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को यह भी संदेह है आरोपियों के गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
- अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों 4101 लोगों के खिलाफ निर्वाचन आयोग की कार्यवाही
- पचपेड़ी नाका कोर्बीज होटल में युवती से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- राज्य के विश्वविद्यालयों में भर्ती एवं प्रवेश संबंधी दस्तावेजों की होगी जांच
- Bus collided: बस ने मारी पुलिस जवानों की बाइक को टक्कर एक जवान की मौत
- पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने ट्रकों से पकड़े 35 लाख से अधिक मूल्य के धान
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है। हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है। हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है।