रायपुर MyNews36 –विगत दिनों फेसबुक एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष रति राम साहू के द्वारा अपने ही पार्टी के सुप्रीमो के खिलाफ पोस्टर बनाकर अशोभनीय टिप्पणी किया गया है।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तारीफ किया गया है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है।
वही कुछ कांग्रेसी निष्ठावान कार्यकर्ता इन्हें गंभीर अनुशासनहीनता मान रहे है।जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चूड़ामणि साहू ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला अध्यक्ष ऊधो वर्मा को पत्र के माध्यम से शिकायतक किया हैं।बताया जा रहा है कि-कांग्रेस पार्टी का यह पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व में भारतीय जनता पार्टी में रहे हैं।बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि इस गंभीर मामले में कांग्रेस पार्टी कार्यवाही करती है या की नहीं।