
सुकमा/MyNews36 प्रतिनिधि- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा पत्रक द्वारा घर-घर पहुँच व्यक्तिगत संपर्क अभियान का पूरे देश में शुरुआत की गई इसके तहत सुकमा जिला में अभियान का शुभारंभ करने हेतु अतिथि पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पहुँचे।अभियान का शुभारंभ तोंगपाल, कुकानार, छिन्दगढ़, सुकमा में किया गया इस दौरान सुकमा भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम हर जगह उपस्थित रहे ।
दिनेश कश्यप ने बताया कि-मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा आर्टिकल 370 व ट्रिपल तलाक जैसे दशकों से लंबित समस्याओं का समाधान किया । प्रधानमंत्री मोदी के आहवाहन पर आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्थनीय उत्पादों को खरीदने व कोरोना महामारी से लड़ने हेतु सामाजिक जागरूकता बनाये रखने का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम समापन के पश्चात भाजपा कार्यलय अटल सदन पहुँच कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । कोविड-19 से बचने के दिशानिर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज देव, जिलाउपाध्यक्ष धनीराम बारसे, मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह बैस, जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पेद्दी, उपेन्द्र अंशु सिंह चौहान, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मड़कम भीमा, आयताराम मंडावी, संजय सोड़ी, सुकमा मण्डल उपाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, सुकमा मण्डल महामंत्री गौरव सिंह राठौड़/बुधराम मण्डावी, पूर्व पार्षद हुंगाराम मरकाम, पूर्व पार्षद भुवनेश्वरी यादव, पार्षद चंद्रिका गुप्ता, पार्षद शिल्पा मंडावी, रमाकान्त नायक, विश्वराज चौहान, राजकुमार कश्यप, राजेश चौधरी, पोदिया नुप्पो, आलम, पार्षद अनिल मंडावी, पार्षद दीपक नेताम, अशोक कोड़ी, लखमू, । छिन्दगढ़ – अमर पोयाम, मण्डल अध्यक्ष भगतराम नेगी, गौरव तिवारी, गंगा राम बघेल, वेको हन्दा, मोती राम वेको, आयता राम, पोज्जा राम ।कुकानार – हिरमाराम कुंजाम, भानु भदौरिया, मोहित भदौरिया, राजू चौहान, रामफेर चौहान, बिजी चौहान, रामचंद्र । तोंगपाल – मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ मुचाकी, मण्डल महामंत्री विकाश भदौरिया, रंजीत सिंह, हरि यादव, सुखदेव नाग, कृष्ण, तूफान, सुनील तोंगपाल से लेकर सुकमा तक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
MyNews36 प्रतिनिधि- ताराचंद जैन की रिपोर्ट