मुखबिरी के शक मे वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की नक्सलियों ने की हत्या

राजनांदगाव – डोंगरगढ़ लंबे समय बाद बोरतालाब, दर्रेकसा क्षेत्र में नक्सली वारदात हुई है। कुर्सिपार गांव में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की हत्या कर दी। वारदात से गांव में दहशत है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने शव के साथ पर्चा जारी किया है। जिसमें नक्सलियों ने चौकीदार पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। लंबे समय बाद इलाके में नक्सली वारदात सामने आने से पुलिस अलर्ट हो गई।
मुखबिरी के शक मे वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की नक्सलियों ने की हत्यासंभावना जताई जा रही है कि लोगों और पुलिस में दहशत बनाने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है।