
गीदम MyNews36 प्रतिनिधि- वन मंडल स्तरीय वृक्षारोपण कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम नारंगी क्षेत्र कोरलापाल में वनमडंल अधिकारी के निर्देशन में किया गया।

जिसमें जनपद अध्यक्ष अनंती बेग, पवन मडंल अधिकारी शेखर स्वरुप, मोहन नायक एवं परिक्षेत्र अधिकारी दंतेवाड़ा प्रकाश सिंह ठाकुर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी गीदम एस. डी. नाग एवं वनमडंल के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट