
रायपुर MyNews36- छ.ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने फेडरेशन के समस्त संकुल अध्यक्षगणो ब्लाक अध्यक्षगणो व जिला अध्यक्षगणो से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश स्तर पर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति के मांग को लेकर पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान को 15 अगस्त तक चलाया जाना है मनीष मिश्रा ने समस्त पदाधिकारी व आम सहायक शिक्षक साथियो से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी जायज मांगो के लिए ज्यादा से ज्यादा पोस्टर सोशल मीडिया में पोस्ट करें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लगातार हमारी मांगे सरकार तक पहुच रही है हमारे सभी साथी अगर एक एक पोस्ट करे तो सोशल मिडिया में जोरदार माहौल तैयार हो जाएगा।समस्त प्रभारी इस पोस्टर अभियान को गति देने के लिए जिला व ब्लाक में बनाए माहौल प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा , प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा , प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सी डी भट्ट , बलराम यादव, सिराज बक्स, प्रदेश अनुशाशन समिति प्रभारी अस्वनी कुर्रे, रंजीत बनर्जी, टिकेस्वर भोय, शरण दास, प्रदेश महासचिव-दिलीप पटेल,कौशल अवस्थी, प्रेमलता शर्मा, रवि लोह सिह, प्रदेश प्रवक्ता- बसन्त कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, उमा पांडेय, विकास मानिकपुरी,प्रदेश महामंत्री- छोटे लाल साहू,आदित्य गौरव साहू,विधिक सलाहकार-शिव सारथी, बी पी मेश्राम, चन्द्र प्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, जलज थवाईत,खिलेश्वरी शांडिल्य, राजेश प्रधान, बनमोती भोई, आशा पांडेय, दुर्गा वर्मा,तरुण वैष्णव, नोहर चन्द्रा, महेश कुमार, सेठी राजेश्वर सिंह, इंदु यादव,राजकुमारी भगत, अजय साहू मनोज कुमार अम्बष्ट दीप्ति बिसेन,गायत्री साहू, शैलेश कुमार सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथियो से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपनी जायज मांगो वाला पोस्टर फेसबुक ट्विटर में पोस्ट करें और समस्त सहायक शिक्षक साथी अपनी मांगों वाले पोस्टर पर लाइक व कमेंट्स जरूर करे ताकि हमारी मांग सरकार तक पहुच सके और सरकार ने जो वायदा चुनाव से पहले किया था।उस वायदों को सरकार पूरा करने पर विवश हो समस्त
प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय मे हम अपने हक की आवाज को सोशल मीडिया में ही रख सकते है इस लिए फेडरेशन की पोस्टर मुहिम को सफल बनाने की जवाबदारी हर सहायक शिक्षक साथियो की है।प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि- 15 अगस्त के बाद फेडरेशन अपनी मांगों के लिए दूसरे चरण में होने वाले अभियान की घोषणा जल्द करेगा ।