छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं। उनके अंदर थोड़ा भी पुलिस का भय नहीं है। मामूली बात पर भी जान लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है। रायपुर के डीडी नगर इलाके में बदमाशों ने एक फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार के सिगरेट देने से इंकार करने पर दबंग बदमाशों एक युवक को जमीन पर पटक-पटककर मारा। इतना ही नहीं युवक के भागने पर पत्थर फेंककर बेहरमी से मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही है। मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया कि दो युवक पान-ठेला पर सिगरेट लेने गए थे। उस दौरान पैसे के लेने-देन को लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद दुकानदार को जमकर पीटा गया है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।