कांकेर में मंगलवार को करंट लगने से बेटी की शादी के दिन ही अधेड़ की मौत हो गई। हल्दी की रस्म के लिए पिता बिजली बोर्ड में प्लग लगा रहा था, इसी दैरान करंट की चपेट में आ गया। मामला चारामा विकासखण्ड का है।
पुलिस ने बताया कि टहंकापार गांव में 45 साल के सोनू राम पटेल की बेटी का शादी का कार्यक्रम था। सभी ने हंसी-खुशी रात में नाच-गाना किया। सुबह बेटी की हल्दी की रस्म थी। सोनू राम बिजली बोर्ड में प्लग लगाने गया और करंट की चपेट में आ गया।