
भाटापारा MyNews36 – प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 6 बजे से गोढ़ी(एस),जरहागाव, कोदवा,कडार,दतरेंगी,दतरेंगा,सूरजपुरा गांव का सघन दौरा कर गांव गांव में चल रहे मनरेगा के तहत तालाब निर्माण,डाबरी निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर गांवो के कोरेन्टीन सेंटरो में जाकर बाहर से आये मज़दूरों से मुलाकात कर उनके भोजनालय में शाकाहारी हरी सब्जियों का वितरण किया।
इस दौरान सुशील शर्मा के साथ मनहरण वर्मा,राजा वर्मा,गयाराम वर्मा,परमेस्वर वर्मा,सुरेन्द्र वैष्णव, धरमु यादव, मोहित वर्मा,रामबली वर्मा,दीपक साहू,घनाराम साहू,कमलेश साहू,दुवारका यादव, हिमित यदु,प्यारे लाल रजक,हुलास साहू,जगमोहन,
पात्रे,उत्तम पात्रे,बेदुलाल,प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।

सभी गांवो में सुशील शर्मा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित किसानों के और मज़दूरों के हितार्थ राजीव गांधी किसान न्याय योजना,श्रमिक न्याय योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि- हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता जनार्दन के हितों को देखते हुये ये दोनों महत्वपूर्ण योजना की शुरुवात की है,साथ ही साथ सबको रोटी सबको काम का पैगाम भी दिया है।ग्राम कोदवा के कोरेन्टीन सेंटर में एक मज़दूर महिला जो कि अहमदाबाद गुजरात से आई है उसने एक बच्चे को जन्म दिया है ,कोरोना वायरस के चलते हुये लॉक डाउन में उक्त महिला और उसके पति ने मज़दूर साथियो के बीच ही बच्चे का नामकरण कर लवीना नाम रखा है।सभी नेताओं ने बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया है।
Mynews36 संवाददाता एस डी ठाकुर की रिपोर्ट