District Congress Committee Kondagaon

कोंडागाँव/MyNews36 प्रतिनिधि – जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव (District Congress Committee Kondagaon) ने आज से 7 साल पहले हुई भयानक घटना झीरम घाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओ और वीर जवानों को श्रमिक सहायता केंद्र कोंडागांव में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व दिवंगत आत्माओ की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव (District Congress Committee Kondagaon) के प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पोयाम, जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद पंचायत कोंडागांव के अध्यक्ष शिवलाल मंडावी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम,
विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव,बुधराम नेताम, गजेंद्र राठौर,जिला महामंत्री गीतेश गांध, दलसाय मरकाम, तरुण गोलछा, सुरैश पाटले, गीता गुप्ता, सुनील रैकवार, रवि सेठिया,राजकिशोर राठौर, आशु पांडे, युवा कांग्रेस विधानसभा कोंडागांव अध्यक्ष नन्दू दीवान, नारायणपुर अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम,महासचिव अंकेश जैन, सर्वेश सेठिया,परमेन्द्र देवांगन, अनुराग पटेल, सुकमु कोर्राम, संजय उइके,जितेंद्र गुप्ता, जीवन लाल नाग आदि उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम स्थल पे आप पार्टी के प्रदेश संयोजक आशुतोष पांडे ने भी उपस्थित होकर शहीद नेताओ व वीर जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
MyNews36 संवाददाता राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन देश-विदेश के जुड़े ख़बरों के अलावा नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।इस तरह की खबर पढ़ने पर इंट्रेस्ट रखते है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें।Whatsapp Group से जुड़ने के लिए हमारे नंबर- 9111780001 व 7415873787 पर अपना नाम व पता लिख कर सेंड करें।
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन देश-विदेश के जुड़े ख़बरों के अलावा नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।इस तरह की खबर पढ़ने पर इंट्रेस्ट रखते है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें।Whatsapp Group से जुड़ने के लिए हमारे नंबर- 9111780001 व 7415873787 पर अपना नाम व पता लिख कर सेंड करें।
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें